अलिअ भट्ट (Alia Bhatt ) काफी समय से अपनी आने वाली फ्लिम गंगूबाई कथिआवादी के लिए सुर्खियों में छायी हुई है। अब फ्लिम की नयी डेट सामने आगयी है। यह फ्लिम पहले ११ सितम्बर २०२१ में बड़े परदे पर आने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते फ्लिम डिले होगयी। अब मेकर्स ने नाई डेट पर यह फ्लिम रिलीज़ करने का एलान किया है। इस फ्लिम के डिरेक्टर संजय लीला भंसाली है।
पहले जब थिएटर खुलने की घोषणा हुई थी तब मेकर्स ने ६ जनुअरी २०२२ में फ्लिम रिलीज़ का एलान किया था। लेकिन अब फ्लिम की रिलीज़ डेट बदल दी गयी है। फंस को अब यह फ्लिम देखने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। अब संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन हाउस की यह फ्लिम १८ फेब्रुअरी २०२२ को रिलीज़ होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है। साथ ही फ्लिम की रिलीज़ डेट बदले जाने पर ओफ्फिसिअ तोर पर पोस्ट किया।
मालूम हो जब गंगूबाई कथिआवादी की ६ जनुअरी २०२२ की रिलीज़ डेट सामने आयी थी तब RRR फ्लिम के मेकर ने भी ७ जनुअरी २०२२ की रिलीज़ डेट की घोषणा की थी। अब जब दो बड़ी फ्लिम एक साथ रिलीज़ होने वाली थी तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी की किसी न किसी फ्लिम की डेट जरूर टलेगी। क्युकी SS Rajamoli की ट्रिपल आर एक बड़ी बजट फ्लिम है ,इस फ्लिम में जूनियर NTR , राम चरण, अजय देवगन और अलिअ भट्ट भी नज़र आने वाले है।
ट्रिपल आर का टीज़र कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया है जिसकी तुलना बाहुबली से की जा रही है। ट्रिपल आर कप SS राजमोली ने भोत ही भव्य तरीके से बनाया है। वही दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की फ्लिम को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इस फ्लिम में अलिअ भट्ट एक अलग अंदाज़ में दिखेगी जिसके लिए उन्होंने बोहोत मेहनत की है। बता दे की इस फ्लिम एम् अजय देवगन भी कैमिया रोले में नज़र आएंगे।