कोई चीज़ फिक्शन तभी तक होती है, जब तक वो आपके सामने या आपके साथ न घटी हो. ये बात हम कह रहे हैं सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज़ ‘अनदेखी’ को देख चुकने के बाद. बंगाल के सुंदरबन में एक पुलिसवाले की हत्या हो गई है. केस की छानबीन कर रहे डीएसपी घोष को पता चलता है कि इसमें जंगल में रहने वाली दो ट्राइबल लड़कियों का हाथ है. undekhi web series

वो उन्हें ढूंढने लगते हैं. डीएसपी साहब की ये इन्वेस्टिगेशन उन्हें सुंदरबन से मनाली लेकर जाती है. मनाली के एक रिज़ॉर्ट में अटवाल और गरेवाल नाम की दो बड़ी पंजाबी फैमिलीज़ के बच्चों की शादी हो रही है. यहां की स्टैग पार्टी में एक लड़की का कत्ल हो जाता है. और वो मर्डर वेडिंग फिल्म बनाने वाली टीम के एक लड़के ऋषि के कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.

अगले दिन रिज़ॉर्ट का माहौल इतना नॉर्मल है, जैसे कल रात क्या हुआ, किसी को याद ही नहीं. ये सब देखकर ऋषि अपनी टीम (दोस्तों) के मना करने के बावजूद पुलिस में चला जाता है. अब घोष को दो कातिलों को पकड़ना है. लेकिन इस प्रोसेस में उनका जो हश्र होता है, वो पुलिस डिपार्टमेंट की कलई खोलकर रख देता है. ये और ऐसी तमाम छोटी मगर मोटी बातें, इस सीरीज़ को वो बनाने में मदद करती हैं, जो ये असल में है. undekhi web series

Undekhi Web Series – Review

‘अनदेखी’ में अधिकतर एक्टर्स या तो बंगाली बैग्राग्राउंड से हैं या नए हैं. हर्ष छाया को छोड़कर. हर्ष ने अटवाल परिवार के मुखिया उर्फ पापाजी का रोल किया है, जो दिनभर शराब के नशे में धुत्त गालियां बकता रहता है. वाजिब वजहों से शुरुआती कुछ एपिसोड के बाद ही उन्हें देखकर चिढ़ होने लगती है. हर्ष ने इस किरदार को काफी रियल और एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश भी की है लेकिन वो वन टोन कैरेक्टर बनकर रह जाता है. वो कमोबेश सीरीज़ का सबसे ज़रूरी किरदार है लेकिन उसे सिर्फ पावर और पैसे की सनक में रहने वाले शख्स के तौर पर दिखाया गया है. undekhi web series

Must read – सुशांत केसः रिया ने पड़ोसन के खिलाफ की शिकायत

लंबे समय में आई उम्दा क्राइम थ्रिलर

और शायद यही उस किरदार के कर्मों की सज़ा है. पापाजी ने एक बचपन में एक लड़के के ‘सिर पर हाथ’ रखा था, रिंकू नाम का वो लड़का अब पूरा हिमाचल अपनी जेब में लेकर घूमता है. ये रोल किया है सूर्य कुमार ने. सूर्य इससे पहले ज़्यादा दिखे नहीं हैं. लेकिन ये कैरेक्टर उनकी पर्सनैलिटी पर सूट करता है. वो अपने पापाजी को बचाने के लिए पुलिस से ही पुलिस की जासूसी करवा रहा है. रिंकू का किरदार अपने परिवार की तरह इस सीरीज़ की भी रीढ़ है.

undekhi web series celebindia

‘अनदेखी’ वैसे तो 10 एपिसोड की सीरीज़ है, जिसका हर एपिसोड आधे घंटे से थोड़ा लंबा है. लेकिन इसे खत्म करने में आपको साढ़े 6 घंटे आराम से लगेंगे. लेकिन ये समय खर्च करना आपको खलेगा नहीं. क्योंकि ‘अनदेखी’ काफी समय के बाद आई बड़ी नीट एंड क्लीन टाइप क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इस सीरीज़ को देखते हुए बीच-बीच में आपको करिश्मा कपूर वाली ‘शक्ति’ और प्रकाश झा की ‘राजनीति’ जैसी फिल्में याद आती हैं. जो कि बेशक इस सीरीज़ के लिए कॉम्प्लिमेंट है. undekhi web series

हर एपिसोड के बाद मजबूत क्लिफहैंगर्स इसे शुरू करने के बाद रुकने नहीं देते. इसमें इसका प्रेडिक्टेबल न होना भी एक बड़ा रोल प्ले करता है. ये सीरीज़ पूरी गति से अपने अंजाम की ओर बढ़ती चली जाती है और खत्म होने के साथ दूसरे सीज़न की गुंजाइश छोड़कर जाती है.

Advert – Dedicated servers USA