Site icon Wiki Bio

YRF के वेब सीरीज से Babil Khan रखेंगे बॉलीवुड में कदम

babil-khan

फिल्म इंडस्ट्री के माने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स YRF(Yash Raj Films) ने बॉलीवुड को कई हिट और एवरग्रीन फिल्में दी हैं। अब दौर वेब सीरीज का है तो ऐसे में YRF भी पीछे नहीं रहने वाला और गुरुवार को प्रोडक्शन ने अपनी पहली वेब सीरीज की घोषणा कर दी है। जी हां, YRF ने बता दिया है कि वो एक वेब सीरीज बना रहा है जो कि साल 1984 में हुई भोपाल गैस कांड पर आधारित होगी। ये गैस ट्रेजेडी 2-3 दिसंबर 1984 को हुई थी। साल 2021 में इस गैस त्रासदी को 37 साल पूरे हो गए हैं और इसी दिन यशराज फिल्म्स ने वेब सीरीज का ऐलान किया है।

इस वेब सीरीज का नाम द रेलवे मेन (The Railway Man) है। इस वेब सीरीज में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 4 एक्टर्स हैं। इस वेब सीरीज में दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) को भी लिया गया है। सीरीज में बाबिल के अलावा आर. माधवन, केके मेनन, मिर्जापुर फेम दिव्येंदु जैसे स्टार्स होंगे। इस सीरीज को ठीक एक साल बाद 2 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। द रेलवे मैन का डायरेक्शन डेब्यू डायरेक्टर शिव रवैल करेंगे। ये वेब सीरीज ग्रैंड स्तर पर बनाई जाएगी और गैस कांड के हीरोज को एक ट्रिब्यूट होगा। ये खबर सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

आपको बता दें कि सीरीज में 1984 में हुई जिस भोपाल गैस ट्रेजेडी को दिखाया जाएगा, इसमें करीब 15,000 लोगों की एक रात में मौत हो गई थी। इस हादसे में भोपाल में उस दिन 40 टन मिथाइल आइसो साइनाइड गैस लीक हुई थी। इस दर्दनाक हादसे को लेकर साल 2014 में फिल्‍म ‘भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन’ भी बनी थी।

Exit mobile version