Last updated on April 27th, 2021 at 07:12 am

Virat Kohli, Vamika and Anushka sharma- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) साल के शुरुआत में यानि की 11 जनवरी को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट बने है। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा है। लेकिन अभी तक बेटी का चेहरा उन्होंने नहीं दिखाया है।

वहीं विराट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है जिसे देख फैन्स कोहली की खूब तारीफें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बहुत ही शानदार डैडी हैं। दरअसल इस तस्वीर में विराट कोहली के कंधे पर बेबी का बर्प क्लॉथ दिखाई दे रहा है और साथ में अनुष्का शर्मा खड़ी पोज दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virushka (@virushka_.fever)

इस तस्वीर को देख फैन्स कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस तस्वीर को विराट और अनुष्का के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, ‘चलो वामिका का बर्प क्लॉथ विराट कोहली के कंधे पर देखने को मिल ही गया।’

विराट की इस तस्वीर को देखने फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों का कहना है कि बिजी शेड्यूल रहने के बाद भी विराट एक सुपर डैडी है और पिता होने के सारे फर्ज निभा रहे हैं।साथ ही फैंस वामिका के बर्प क्लोथ को देख काफी खुश हैं।

virat and anushka

Virat Kohli and Vamika ka photo kiya share – अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी और 11 जनवरी 2021 को वो बेटी वामिका के पैरंट्स बने। दोनों ने इंस्टाग्राम पर वामिका के साथ तस्वीर शेयर कर फैन्स को इस बारे में खुशखबरी दी थी।

Also read – राखी सावंत ने अब शादीशुदा जिंदगी पर कही ये बात

Previous articleराखी सावंत ने अब शादीशुदा जिंदगी पर कही ये बात
Next articleकोरोना को हराने के बाद पहली बार घर से बाहर निकलीं कटरीना कैफ