Last updated on March 8th, 2022 at 08:34 am
Sardar Udham ki saflata ke liye vicky kaushal ne kaha shukriya – बॉलीवुड के फाइन एक्टर विक्की कौशल ( vicky kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) ओटीटी प्लेटफार्म पाए रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म लोगो को पसंद भी आ रही है। दर्शकों का इस फिल्म कोअच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। विक्की इनदिनों अपनी फिल्म का सक्सेस एन्जॉय कर रहे है और साथ ही अपने फैंस का आभार भी जता रहे है। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस और दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
विक्की कौशल( vicky kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही लिखा है, ‘9.2! आप सब ने तो उधम मचा दिया। सरदार उधम को इतना प्यार देने के लिए आप सबका दिल से आभार।’
सरदार उधम (Sardar Udham) की सफलता से विक्की कौशल ( vicky kaushal) काफी खुश है। हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए विक्की ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी आये थे जंहा उन्होंने खूब मस्ती की। विक्की फिल्मो के साथ – साथ अपनी कतिथ गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है। विक्की कौशल के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वह जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। विक्की कौशल फिल्ममेकर शशांक खेतान की फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ काम करते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह सारा अली खान के साथ फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में भी हैं।