वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद अब मेकर्स जल्द ही इसका सेकंड पार्ट बनाने जा रहे है। जैसे की आप सभी जानते है, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने “वीरे दी वेडिंग ” में अभिनय किया था। इस फिल्म की प्रोडूसर सोनम कपूर की बहन रिया कपूर थी और वह पहले भी इस बात पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे चुकी हैं कि ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल बनाया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है की पिछली स्टारकास्ट के साथ ही इस फिल्म को बनाया जायेगा। फ़िलहाल इसकी शूटिंग देरी से होगी क्योंकि करीना अभी प्रेग्नेंट है बता दे की करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार माँ बनने जा रही है। करीना को पहला बेटा है जिसका नाम तैमूर है। करीना दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। अब देखना है कि डिलवरी के कितने समय बाद करीना फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार होती हैं।
वैसे बता दें कि पिछली ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के वक्त भी करीना कपूर प्रेगनेंट थीं और उन्होंने तैमूर को जन्म देने के बाद फिल्म की शूटिंग की थी। अब इस फिल्म के सीक्वल से पहले करीना कपूर एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं। उम्मीद है कि फैन्स को जल्द ही फिल्म का सीक्वल देखने को मिलेगा।