Vaani Kapoor praises Ranbir Kapoor: एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो अभिनेता रणबीर कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वाणी ने कहा- रणबीर के साथ काम करना खुशी की बात है, क्योंकि वो सेट पर बहुत नैतिक तरीके से काम करते हैं। वो एक नि:स्वार्थ अभिनेता भी हैं, जो क्रिएटिव रूप से दूसरों की मदद करते हैं। जिससे की फिल्म का हर सीन सबसे बेहतरीन हो और उनके साथ काम के दौरान स्क्रिप्ट्स के नोटों के लेन-देन में बहुत मजा आता था।

Shamshera

अभिनेत्री ने आगे कहा, हमें सेट पर बताया गया कि हमारे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक  भी हमें देखकर ऐसा ही महसूस करेंगे। हमने अपने किरदारों के द्वारा पर्दे पर कुछ नया लाने के लिए सच में बहुत मेहनत की है। हम शमशेरा से सभी का एंटरटेन करना चाहते हैं।

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1800 की अंत पर बेस्ड है। इसमें डकैत आदिवासी अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म अगले साल 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि वाणी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से की थी। इस फिल्म में उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परीणिती चोपड़ा के साथ अहम किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने बेफिक्रे, बेल बॉटम, वॉर जैसी फिल्मों में अहम रोल प्ले किया है। अभिनेत्री को आखिरी बार 10 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया है।

Previous articleकंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का रिलीज़ डेट हुआ आउट, सिनेमाघरों में आएगी यह फिल्म
Next articleटाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय का पंजाबी सॉन्ग ‘Poori Gal Baat’ हुआ रिलीज़