टाइगर श्रॉफ की जबरजस्त फैन फॉलोविंग है। ज्यादातर यंग जनरेशन उन्हें अपना आइडियल मानती है। टाइगर के एक्शन और डांस मूव के लोग दीवाने है। उनकी पिछली फिल्म ‘वॉर’ सुपरहिट साबित हुई और ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी भी खूब जमी। टाइगर ने लॉकडाऊन में अपना पहला गाना ”अनबिलीवेबल’ रिलीज़ किया था। अब टाइगर एक और गाना अपने फैंस के लिए लेकर आ रहे है इस गाने का टाइटल है ‘कैसानोवा’।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘कैसेनोवा’ गाने की पहली झलक शेयर की है। इसके साथ टाइगर ने कहा, ‘अपने दूसरे सिंगल के पहले लुक को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, इस गाने को मैंने गाया है और यह आप सबका प्यार ही है जिसने मुझे ये करने की हिम्मत दी है। उम्मीद करता हु की मेरी यह कोशिश आपलोगो को पसंद आएगी।’
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ के गाने ‘कैसानोवा’ की एक झलक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2021 में उनके पास कई प्रॉजेक्ट हैं। इनमें ‘हीरोपंती 2’, ‘रैंबो’ और ‘गणपतः चैप्टर 1’ जैसी फिल्में हैं।