Last updated on March 8th, 2022 at 08:33 am

Tiger 3 gets late due to Shah Rukh ‘Pathan’: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। टाइगर 3 में सलमान खान अपनी पसंदीदा हीरोइन कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ दिखाई देंगे। इन दोनों की जोड़ी जब-जब सिनेमाघरों में आई है, बॉक्स ऑफिस हिल उठा है। टाइघर 3 से भी मेकर्स को दमदार आंकड़ों की उम्मीद है। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की टाइगर 3 की रिलीज डेट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) की वजह से असर पड़ सकता है। पठान की शूटिंग में हो रही देरी की वजह से मेकर्स को टाइगर 3 की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ सकती है क्योंकि यशराज बैनर पहले पठान को रिलीज करेगा और उसके बाद टाइगर 3 का नम्बर आएगा।

srk-salman

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है, ‘शाहरुख खान की पठान की शूटिंग तय समय पर पूरी नहीं हो पा रही है। पहले आर्यन खान केस और अब कोरोना मामलों की वजह से फिल्म पठान की शूटिंग में लगातार देरी हो रही है। यशराज बैनर मार्च तक पठान की शूटिंग पूरी कर पाएगा, जिसके बाद इसका पोस्ट प्रोडक्सन वर्क लगभग 4 महीने तक चलेगा। ऐसे में यशराज बैनर पठान को साल 2022 के अंत में ही रिलीज कर सकता है।’

बताया जा रहा है कि यशराज बैनर पठान की रिलीज के 3-4 महीने बाद सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज करेगा। ऐसे में माना जा सकता है कि भाईजान की टाइगर 3 के लिए दर्शकों के साल 2023 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। टाइगर 3 को यशराज बैनर बहुत बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहा है, जिस कारण इसकी शूटिंग में भी अच्छा खासा वक्त जाएगा। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में भी 2-3 महीने लगेंगे। ऐसा लग रहा है कि पठान की रिलीज डेट पर टाइगर 3 का भविष्य तय होगा। वैसे क्या आप 2023 तक भाईजान की टाइगर 3 का इंतजार करने के लिए तैयार हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।