The Kapil Sharma Show Ka Promo Hua Release Fir Lautegi Hansi – काफी वक़्त से फैंस अपने पंसदीदा शो का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने शो टीम के साथ मिलकर शूटिंग शुरू कर दी है। ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द टीवी पर वापसी करने जा रहा है। कपिल शर्मा और शो की अन्य कास्ट ने हाल ही शूटिंग लोकेशन से नए अवतार में तस्वीरें शेयर की थीं। अब ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर एक नए अंदाज़ में वापसी करने जा रहे है। हलांकि उनकी टीम में वही पुराने चेहरे है लेकिन अब उनकी टीम में कॉमेडियन सुदेश लेहरी का नाम भी जुड़ गया है। कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टा पर शो का प्रोमो शेयर किया है। साथ में लिखा है, ‘गैंग पूरे बैंग के साथ वापस आ रहा है। कल हमारा प्रोमो शूट का पहला दिन था। सबके साथ कितना मजेदार दिन था। अब इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली हैं। ये टोली आपको फिर से हंसाने वाली है।’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस बार शायद सुमोना चक्रवर्ती नज़र नहीं आएँगी। इस प्रोमो में आप सुदेश लेहरी को देख सकते है शायद उन्हें सुमोना चक्रवर्ती की जगह लिया गया हो। ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल और कृष्णा अभिषेक के अलावा चंदन प्रभाकर ,अर्चना पूरण सिंह और भारती सिंह दमदार और अलग अवतार में वापसी करेंगी। कपिल के शो को इस बार भी सलमान खान प्रड्यूस कर रहे हैं। आपको बता दे खबरे है की इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ 21 अगस्त को टीवी पर वापसी करेगा। इससे पहले शो 21 जुलाई को टेलीकास्ट होनेवाला था लेकिन किसी कारण की वजह से नहीं हो पाया।

Previous articleएक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
Next articleअर्जुन कपूर ने एक बार फिर घटाया अपना वजन, दिखा हॉट अंदाज़