‘The Family Man 2’ Bani Duniya Ki 4th Popular Web Series IMDB Rating Me Sabse Aage – ‘द फॅमिली मैन 2’ (The Family Man 2) को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और सामंथा अक्किनेनी की एक्टिंग जबरजस्त है। दर्शक इनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस वेब सीरीज को दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली वेब सीरीज में शामिल किया गया है। साथ ही IMDB में इस वेब सीरीज को 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है।

मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिस्ट को शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि ‘द फैमिली मैन 2(‘The Family Man 2)’ को IMDB में चौथा स्थान मिला है। इस वेब सीरीज को IMDB पर 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है। लिस्ट में शुरुआत के तीन नंबर पर क्रमशः ‘लोकी’, ‘स्वीट टूथ’ और ‘मियर ऑफ ईस्टटाउन’ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

आपको बता दे ‘द फॅमिली मैन 2’ (‘The Family Man 2) जून 4 को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी। दर्शकों को यह सीरीज बहुत पसंद आयी और साथ ही मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee) के अभिनय की हर तरफ तारीफ हुई। इस वेब सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2′(The Family Man 2) में मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee) ने सीनियर एजेंट और एनालिस्‍ट श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है। उनके साथ सामंथा अक्‍क‍नेनी एक आतंकी राजलक्ष्‍मी के किरदार में हैं। वेब सीरीज में शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग, श्रेया धनवंतरि, प्रियामणि, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, शहाब अली और वेदांत सिन्हा जैसे ऐक्‍टर्स हैं।