The Big Bull Trailer : पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) को लेकर चर्चा में है। लेकिन अब फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ और फिल्म का ट्रेलर आज आउट हो चूका है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है। फिल्म के ट्रेलर में ही आपको अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की दमदार एक्टिंग दिखाई देगी। फिल्म (The Big Bull) का ट्रेलर और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का लुक देखकर आपको फिल्म ‘गुरु’ की याद आएगी। फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)का अब तक का सबसे शानदार अंदाज़ नज़र आ रहा है।
इस फिल्म (The Big Bull) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अलावा इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D’Cruz) और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे। 3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से कि ‘इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं। नकली प्रोमोटर्स यूज कर सकते हैं, पुलिस को रिश्वत दे सकते हैं। मीडिया को धमका सकते है और कुछ भी कर सकते हैं। बस एक ही रूल है पकड़े नहीं जा सकते।’ बस यंही से फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है।
अजय देवगन (Ajay Devgan) इस फिल्म (The Big Bull) के को-प्रड्यूसर है। आपको बता दे यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है। 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर यह फिल्म आधारित है। हर्षद मेहता (Harshad Mehta 1992 Scam) ने करीब 4025 करोड़ का घोटाला किया था।
फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) में इलियाना (Ileana D’Cruz) ने उसी पत्रकार का किरदार निभाया है, जिसने हर्षद मेहता कांड का पर्दाफाश किया था। साथ ही इस फिल्म में आपको राम कपूर, निकिता दत्त, महेश मांजरेकर और सुप्रिया पाठक भी नज़र आएँगी। आपको बता दे की यह फिल्म OTT प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर 8 अप्रैल 2021 को रिलीज़ हो रही है।