तांडव का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों व्यू मिल चुके हैऔर दर्शकों को भी ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। ‘तांडव’ को हिमांशु और अली अब्बास ने प्रोडूस किया है। इस वेब सीरीज़ में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिंग्मांशु धुलिया और कुमुद मिश्रा नज़र आएंगे।

जैसा की आपने ट्रेलर में देखा यह एक पोलिटिकल स्टोरी है इसमें भी लोगो में कुर्सी की भूक है। जिसको पाने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है। कुर्सी की लड़ाई में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के बीच तीखी जंग देखने को मिलेगी। पूरे ट्रेलर में ये सस्पेंस बना रहा है कि इतने तांडव के बाद किसे पावर मिलता है।

‘तांडव’ 15 जनवरी को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। यह 9 एपिसोड की सीरीज़ है। वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो जीशान अयूब, डीनो मारियो, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी जैसे कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बता दें कि ‘तांडव’ से अली अब्बास जफर और डिंपल कपाड़िया डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।

Previous articleहिमांशी खुराना ने आसिम रियाज़ से शादी पर बोली यह बात…
Next articleअजय देवगन की अगली फिल्म होगी ‘Thank God’