Site icon Wiki Bio

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काई पो छे’ को हुआ 9 साल, फंस उन्हें याद कर हुए भावुक

koipoche

‘Kai Po Che’ completed 9 years in industry: फिल्ममेकर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) को ऐसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिनमें मैसेज जरूर छिपा होता है। जैसे – ‘काई पो छे’ (Kai Po Che), ‘केदारनाथ’ या फिर उनकी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui)। हिंदी सिनेमा को कई फिल्में देने वाले अभिषेक दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की ‘काई पो छे’ को मील का पत्थर मानते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस इमोशनल होकर उनसे जुड़े पुराने पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

अभिषेक कपूर की ‘काई पो छे’ हिट साबित हुई थी। रिलीज के 9 साल बाद भी इस फिल्म को इमोशंस, शानदार स्क्रिप्ट और बढ़िया डायरेक्शन के लिए सराहा जाता है। ये चेतन भगत की ‘3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ का ऐडेप्टेशन है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। सुशांत का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। फैंस उन्हें याद कर रहे हैं।

पुरानी बातों को याद करते हुए अभिषेक कपूर ने कहा, ‘काई पो छे’ मेरी फिल्मोग्राफी में एक निर्णायक मील का पत्थर रहा है। रॉक ऑन के बाद!! नए चेहरों द्वारा सुर्खियों में आए सेंसेटिव मुद्दे पर आधारित एक प्रोजेक्ट को लेना काफी चुनौती भरा था। एक जिसने मुझमें एक कहानीकार को तैयार और संतुष्ट किया। यह देखना सुखद है कि फिल्म दर्शकों के दिलों में सालों से बसी हुई है। इन बातों ने निश्चित रूप से मेरे दृढ़ विश्वास को बढ़ावा दिया कि मैं हर प्रोजेक्ट के साथ अपनी सीमाओं को चुनौती देता रहूं।’

अभिषेक की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने अहम भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, जब फिल्म थियेटर में रिलीज हुई, उस समय कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंड फैल रहा था। ऐसे में अभिषेक का कहना है, ‘काश ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं आया होता। फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते बाद थियेटर्स को बंद करना पड़ा।’ हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म को बाद में जब वेब प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया तो इसे सराहना मिली।

Exit mobile version