सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे 6 महीने से ज्यादा हो गए है लेकिन फिर भी उनके फेन्स उनको अब तक भुला नहीं पाए है। सुशांत एक फिल्म करने वाले थे जिसका नाम ‘चंदा मामा दूर के’ था। इस फिल्म में सुशांत एस्ट्रोनोट का किरदार निभाने वाले थे पर यह फिल्म नहीं बन सकी जिसका कारन लोगो को अब तक नहीं पता। अब खबर है की यह फिल्म दोबारा शुरू हो रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने कहा यह फिल्म दोबारा शुरू होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस किरदार को सुशांत से अच्छा कोई निभा भी नहीं सकता है और उस किरदार में वो किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन अब इस खबर को सुनने के बाद सुशांत के फैन्स बेहद नाराज़ हो गए है और सुशांत की फॅमिली फ्रेंड स्मिता पारीख ने ट्वीट किया है की मेकर्स यह फिल्म सुशांत के बिना ना बनाये।

sushant 2

सुशांत के फैन्स मेकर्स से बेहद नाराज़ है साथ ही फैन्स ने आरोप लगाए है की वे लोग सुशांत के नाम का इस्तमाल करके प्रॉफिट कमाना चाहते है। इसलिए इस फिल्म को शुरू ही नहीं होना चाहिए। साथ ही सुशांत की फॅमिली फ्रेंड स्मिता ने यह भी कहा की सुशांत जिस तरह अपने काम को मेहनत और जूनून के साथ करता था उतना इस किरदार को कोई नहीं निभा सकता।

आपको यह बताते चले की साल 2017 में सुशांत की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की घोषणा हुई थी। जिसमे सुशांत एस्ट्रोनॉट की भूमिका में नज़र आनेवाले थे। सुशांत ने अमेरिका के नासा में कई महीनो तक ट्रेनिंग भी की थी पर किसी कारण वश यह फिल्म शुरू नहीं हो पायी।

Previous articleटाइगर श्रॉफ ने दिखाई अपने नए गाने की झलक
Next articleअनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म,विराट ने लिखा स्पेशल नोट