Last updated on April 27th, 2021 at 07:39 am

Sushant Singh Rajput –  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 10 महीने बीत चुके है। अभी तक सुशांत का परिवार और फैंस इस दुख से उबर नहीं पाए है। अक्सर सुशांत के फैंस उनके फोटोज और विडिओ शेयर करते रहते है।

सुशांत (Sushant Singh Rajput) की बड़ी बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि लोग उनकी प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।

प्रियंका सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थियों में एक अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसने सामूहिक चेतना को हिला दिया और बड़े पैमाने पर दुख पहुँचाया; यह हमारे परिवार के सबसे प्रिय सदस्य के शोक का दर्द है जो अभी भी बहुत गहरा है। ऐसे कोई प्रयास न केवल हमारी निजता का हनन हैं बल्कि हमारे प्यारे सुशांत का नाम खराब करने और गलत तरह से पेश करना है बल्कि ऐसे घृणित कार्य मानवता पर भी चोट करते हैं।’

इसके आगे प्रियंका अगला ट्वीट कर लिखती हैं ‘और तथ्य यह है कि कुछ लोग हमारी वास्तविक हानि और दुःख का उपयोग अपने अजीबोगरीब उपद्रव को शांत करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे लोगों को क्रिमिनल कहा जाना चाहिए।मैं यह साबित करने के लिए दूर तक जाऊंगी।’

sushant and sister priyanka

बता दें कि हाल में सुशांत सिंह राजपूत की कहानी पर आधारित फिल्म ‘न्याय द जस्टिस ‘ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। माना जा रहा है कि इसी ट्रेलर पर प्रियंका सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस फिल्म में जुबेर के खान और श्रेया शर्मा लीड रोल में हैं। दिलीप गुलाटी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में असरानी, शक्ति कपूर, अमन वर्मा और सुधा चंद्रन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।

Aur Padhiye – माँ बनने के 2 महीने बाद ही काम पर लौटी अनुष्का…

Previous articleकार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से हुए बाहर
Next articleअथिया शेट्टी ने केएल राहुल को किया बर्थडे विश, देखे तस्वीरें