सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे 7 महीने से ज्यादा का वक़्त बीत चूका है। लेकिन उनके फैन्स उन्हें अभी भी याद करते है। आज सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है ऐसे में पूरी दुनिया में उनके फैन्स उन्हें याद कर रहे है और अपना प्यार उनके प्रति दिखा रहे है। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में उनके भाई के बचपन से लेकर बड़े होने तक खास पल दिखाई दे रहे हैं।

श्वेता ने इस कोलाज के साथ लिखा है, लव यू भाई। तुम मेरा हिस्सा हो और हमेशा रहोगे। श्वेता ने #SushantDay हैशटैग दिया है। सोशल मीडिया पर उनके इसी हैशटैग के साथ उनके लिए पोस्ट कर रहे हैं।

सुशांत का पूरा परिवार जंहा सुशांत को याद कर रहा है वहीं सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति ने वर्चुअल इवेंट भी प्लान किया है। श्वेता ने सुशांत के फैन्स से रिकवेस्ट की है उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करे और उनकी यादों का सम्मान करे। सोशल मीडिया पर भी फैन्स सुशांत की कई तस्वीर और उनकी फिल्मो के क्लिप्स शेयर करके उन्हें याद कर रहे है।

Previous articleकंगना रनोत ने शेयर किया अपनी फिल्म ‘धाकड़’ का नया पोस्टर
Next articleसुशांत सिंह राजपूत बर्थडे : इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे शेयर की पुरानी वीडियो