आज यानि 14 दिसंबर को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 6 महीने पुरे हो चुके है। सुशांत की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था, आखिर इतना खुशमिज़ाज़ जिंदादिल इंसान खुदखुशी कैसे कर सकता है। अब एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत के लिए डिजिटल प्रोटेस्ट की अपील की है।

शेखर सुमन को लगता है कि मामले को अब बंद करने की जरूरत है, क्योंकि सुशांत के निधन को छह महीने हो चुके हैं और अभी तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है।

शेखर सुमन ने कहा, ‘सुशांत को इस दुनिया को अलविदा कहे 6 महीने पुरे हो गए। लेकिन आज भी हमसब अंतिम फैसले का इंतज़ार कर रहे है। अपराधी कौन हैं? और हम सभी अभी भी न्याय के लिए क्यों रो रहे हैं? क्या कोई उम्मीद बची है? कल हममें से हर एक को एकजुट आवाज उठानी चाहिए।’

sushant

शेखर सुमन ने आगे कहा, ‘ सभी न्यूज़ चैनल, सोशल मिडिया यूज़र से प्राथना है की वे सब सुशांत की मौत के मामले की फिर से सुनवाई करे और न्याय मांगे क्योंकि ‘देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता’ छह महीने बीत जाने के बाद से मामले को बंद करने की जरूरत है।’

शेखर सुमन ने बताया था कि वह इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चलते कोई जश्न नहीं मनाएंगे। शेखर सुमन ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी।