Ram Gopal Verma Birthday – बॉलीवुड को सत्या,रंगीला और कंपनी जैसी सुपरहिट फिल्मे देनेवाले राम गोपल वर्मा (Ram Gopal Verma) का आज यानि 7 अप्रैल को जन्मदिन है। वो अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है। राम गोपाल वर्मा(Ram Gopal Verma) अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी मशहूर है। मामला देश का हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के ज़रिये वो अपनी बेबाक राय रखते हैं। उनके चाहने वाले और सभी करीबी लोग उन्हें प्यार से ‘रामू’ कहकर पुकारते हैं।
जैसा की सभी जानते है राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) को असल जिंदगी की घटनाओं पर फिल्म बनाना काफी पसंद है। एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की राम गोपाल वर्मा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत पर फिल्म बनाना चाहते है। ड्रग्स कनेक्शन से लेकर पॉलिटिकल पावर गेम और सीबीआई-एनसीबी की जांच तक सुशांत की मौत के बाद बहुत कुछ हुआ है।ऐसे में शायद वो सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाये। अब तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा की रामू जी सुशांत पर फिल्म बनाएंगे या नहीं।
आपको बता दे राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) श्रीदेवी (Shri Devi) के बहुत बड़े फैन रहे है। श्रीदेवी से ही प्रेरित होकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। श्रीदेवी के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने से भी राम गोपाल वर्मा कभी पीछे नहीं हटे थे। रामू ने खुद कुबूल किया था कि श्रीदेवी की खूबसूरती उन्हें हमेशा मोहित किया करती थी।
श्रीदेवी के प्रति रामू की दीवानगी तब सामने आई थी जब 2016 में रामू की किताब ‘गन्स एंड थाईज़’ लॉन्च होने वाली थी। तब रामू ने श्रीदेवी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीटट किए थे। अपने ट्वीट में रामू ने लिखा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में आए ही इसलिए थे कि यहां अमिताभ बच्चन की बंदूकें और श्रीदेवी उन्हें आकर्षित करती थीं।