Sunny Deol Movie Gadar : सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की साल 2001 में आयी फिल्म ‘ग़दर’ (Gadar: Ek Prem Katha) रिलीज़ हुयी थी। यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट साबित हुयी। इस फिल्म में सनी देओल ( Sunny Deol) की एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुयी थी। इस फिल्म (Gadar: Ek Prem Katha) के डायलॉग भी काफी पॉप्युलर हुए थे। इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ आप इसी बात से लगा सकते है की यह फिल्म जिस साल रिलीज़ हुयी थी उसमे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। पिछले काफी समय से इस फिल्म की सीक्वल की बात चल रही थी। अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म आपको दोबारा सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की जोड़ी दिखाई देगी। रिपोर्ट के अनुसार,अभी ‘ग़दर’ (Gadar: Ek Prem Katha) के मेकर्स इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। साथ ही डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष भी इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे। उत्कर्ष शर्मा ने ही फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे जीता का रोल निभाया था।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ के सीक्वल की खबरों को कन्फर्म किया है मगर इसकी ऑफिशल घोषणा सही वक्त आने पर ही की जाएगी। अनिल शर्मा ने कहा कि चीजें अभी बहुत शुरुआती लेवल पर हैं और भी फिल्म के प्लॉट और स्क्रिप्ट के बारे में सोचा जा रहा है। वैसे अनिल शर्मा भी इस समय अपनी दूसरी फिल्म ‘अपने 2’ के डायरेक्शन में बिजी हैं।