Sidharth Shukla Big Boss 14 Update – टीवी का सबसे फेमस और चर्चा में रहने वाला शो बिग बॉस 14 शुरू हो चूका है और धीरे धीरे ये सीजन भी लोगो के बीच जगह बना रही है। यह सीजन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें सीनियर के तौर पे सिद्धार्थ शुक्ला ,हिना खान और गौहर खान ने भी एंट्री मारी है। इसी बीच के शो सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस हाउस से बाहर फ़िल्म सिटी में देखा गया है। लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी की सिद्धार्थ बिग बॉस हाउस से क्यों बहार आये। सिद्धार्थ शो में 14 दिनों के लिए गए थे लेकिन बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने के लिए उन्हें एक हफ्ता और रोका गया है।

Also read – DDLJ को पुरे हुए 25 साल :लंदन में लगेगा शाहरुख़ और काजोल का स्टैचू

होगा शॉकिंग एविक्शन

पिछले हफ्ते पंजाब की सिंगर सारा गुरपाल एविक्ट हुई थी घर के सीनियर्स यानि की सिद्धार्थ ,हिना और गौहर ने घर से बेघर किया था। आज फिर बिग बॉस में एक शॉकिंग एविक्शन होगा। आखिर कौन होगा घर से बेघर? आखिर किसके ऊपर एलिमिनेट होने की लटकी तलवार? किसका सफर इस घर से होगा खत्म ये देखने वाली बात होगी। लेकिन ये तो सच है घरवाले इस वक़्त काफी बैचैन होंगे।

इस बार बिग बॉस ने एलिमिनेशन की डोर सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ में दी है वे ही डीडे करेंगे की किसका सफर इस घर से ख़त्म होगा और कौन आगे बढ़ेगा। पिछले सीजन में भी सिद्धार्थ ने खूब धूम मचाई थी सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) और शहनाज़ (Shehnaaz) की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गयी है उनकी काफी फैन फॉलोविंग है।

Previous articleDDLJ को पुरे हुए 25 साल :लंदन में लगेगा शाहरुख़ और काजोल का स्टैचू
Next articleयुजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर दुबई में कर रहे है एन्जॉय