सिद्धार्थ और शहनाज़ के फैंस हमेशा दोनों को एकसाथ देखना चाहते है। अब उनके फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ क्योंकि सिद्धार्थ और शहनाज़ का ‘शोना शोना’ सॉन्ग अब रिलीज़ हो चूका है। रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।

इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है और फैन्स को इसमें सिद्धार्थ व शहनाज की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है। ‘भुला दूंगा’ गाने के बाद यह सिद्धार्थ और शहनाज का साथ में दूसरा गाना है।

इस विडिओ सॉन्ग में शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी कमल की लग रही है। हाल ही में शहनाज़ अपने वेट लॉस के कारण चर्चा में रही थी। वाकई में शहनाज़ इस गाने में अपने किलर मूव्स दिखा रही है और सिद्धार्थ उन्हें मानते हुए दिख रहे है। इस विडिओ सॉन्ग को काफी कलरफुल तरह से फिल्माया गया है।

इस गाने को पंजाब में शूट किया गया है। पिछले दिनों शहनाज और सिद्धार्थ इसी गाने के सिलसिले में पंजाब में थे। सिद्धार्थ और शहनाज के पिछले गाने ‘भुला दूंगा’ ने रेकॉर्ड सफलता हासिल की थी।

Previous articleमज़ेदार है भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती द मिथ’ का ट्रेलर
Next article‘बॉम्बे हाई कोर्ट’ ने दिया कंगना के पक्ष में फैसला बीएमसी से मिलेगा मुआवजा