बिग बॉस 13 के विंनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल इन दिनों एक साथ गोवा में है। बिग बॉस में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फैंस उन्हें sidnaz भी कहते है।

बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद दोनों का ‘भुला दूंगा’ विडिओ सांग रिलीज़ हुआ था। जिसे फैंस से बहुत प्यार मिला था। फिर ‘शोना शोना’ गाना रिलीज़ हुआ जो की लोगो के बिच काफी पॉपुलर हुआ। सोशल मीडिया पर ‘शोना शोना’ गाना ट्रेंड कर रहा है।

sidharth and shehnaz

अब दोनों साथ गोवा में है पर वो वंहा भी अपना एक रोमेंटिक गाना शूट करने गए है। सिद्धार्थ और शहनाज़ पर एक वैलेंटाइन सांग शूट होगा जो 14 फेब्रुअरी को रिलीज़ होगा। सिडनाज़ के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। वैसे भी सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते है और हमेशा उनदोनो को साथ देखना चाहते है। ऐसे में इस गाने का लोगो को इंतज़ार रहेगा।

Previous articleक्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोस्ड डोर हुआ रिलीज़।
Next articleरणबीर कपूर की नयी फिल्म ‘ऐनिमल’ का टीज़र हुआ रिलीज़