Shilpa Shetty new film: शिल्पा शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म सुखी का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में वो सुखी नाम की लड़की के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का टैगलाईन है बेधड़क, बेशरम, बेपरवाह। पोस्टर शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा – थोड़ी सी बेधड़क हूं मैं, मेरी ज़िंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशरम कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं है मेरे ख्वाब।

फिल्म को डायरेक्ट कर रही है सोनल जोशी और इसे प्रोड्यूस कर रही है टीसीरीज़। फिल्म का पोस्टर देखकर ये साफ है कि शिल्पा शेट्टी फिल्म में घर और अपने सपनों की दुनिया में फंसी एक महिला के किरदार में दिखाई दे रही हैं।

shilpa

पोस्टर में शिल्पा शेट्टी के एक हाथ में पुरूषों का वॉलेट है और दूसरे हाथ में सब्ज़ियां और बर्तन। वहीं अपने ख्यालों में वो कभी साईकिल की सवारी कर रही हैं तो कभी कुछ और मस्ती। इससे काफी हद तक फिल्म में शिल्पा शेट्टी के किरदार की झलक मिल रही है।

शिल्पा शेट्टी 12 साल बाद हंगामा 2 के साथ अपने कमबैक को लेकर काफी उत्साहित थीं। लेकिन जिस दिन फिल्म रिलीज़ होनी थी उसी दिन उनके पति राज कुंद्रा को जेल में रहने का आदेश दिया गया। इसके बाद से शिल्पा शेट्टी के जीवन का हर दिन संघर्ष भरा रहा है। शिल्पा शेट्टी के बीते कुछ महीने केवल उतार चढ़ाव में ही बीते।

अब शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार का जीवन पटरी पर लौट चुका है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी समिषा का दूसरा जन्मदिन भी धूमधाम से अलीबाग में मनाया। हालांकि, राज कुंद्रा अभी भी कैमरों से दूरी बनाकर ही चलते हैं लेकिन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उम्मीद करते हैं कि सुखी के साथ वो फिर से दर्शकों का दिल जीत पाएं।