Negative Khabro Se Pareshan Hokar Shilpa Shetty Pahuchi High court – जब से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए है तभी से हर तरफ बस उन्ही की चर्चा है। राज कुंद्रा के साथ – साथ शिल्पा पर भी मीडिया द्वारा कई इलज़ाम लगाए जा रहे है। शिल्पा शेट्टी को लेकर तमाम खबरें सामने आई हैं। कुछ मीडिया और सोशल प्लैटफॉर्म पर ऐक्ट्रेस का नाम खराब किए जाने का आरोप लगाते हुए अब शिल्पा शेट्टी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने आरोप में कहा है कि इस केस में बिना जांच और वेरिफाई किए उनके नाम को घसीटने की वजह से उन्हें काफी बड़ा नुकसान हुआ है साथ ही उनकी छबि भी ख़राब हुई है। शिल्पा ने इस याचिका में कुछ मीडिया हाउस से बिना शर्त माफी, सभी झूठे और अपमानजनक कॉन्टेंट को डिलीट करने और 25 करोड़ रुपए भरपाई की बात भी कही है।

shilpa1

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अनुसार उनके और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ झूठी खबरों और वीडियोज़ की वजह से उनकी इमेज ख़राब हुई है। जिसकी वजह से शिल्पा के हाथ से कई अहम बिजनेस और मौके छूट रहे हैं। इन वजहों से कई कंपनियों ने ऐक्ट्रेस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट/डील को खत्म कर लिया है और आगे उनके साथ जुड़ना भी नहीं चाह रही। इन सबकी वजह से ऐक्ट्रेस को केवल बड़ा फाइनैंशल झटका ही नहीं लगा है बल्कि उन्हें अपमानित भी होना पड़ रहा है, जो उनकी मानसिक स्थिति पर चोट पहुंचा रहे हैं।

इस आवेदन में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अब तक के काम की लंबी-चौड़ी लिस्ट दी गई है। इन बातों का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि मीडिया और सोशल मीडिया पर चलाई जा रही झूठी खबरों ने कैसे औऱ किस हद तक उनका नुकसान किया है।