Last updated on March 3rd, 2021 at 05:37 am
शहनाज़ गिल बिग बॉस 13 का ख़िताब भले ना जीत पायी, पर फैन्स का दिल उन्होंने जरूर जीता है। शहनाज़ जो भी वीडियो या फोटो शेयर करती है वो आग की तरह फ़ैल जाती है। शहनाज़ के फैन्स उन्हें बहुत चाहते है और उनकी एक झलक का इंतज़ार करते है। शहनाज़ इन दिनों कश्मीर में है और वह अपने नेक्स्ट म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रही है।
इस म्यूजिक एल्बम में शहनाज़ के साथ जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। जब शहनाज़ गिल ‘बिग बॉस 13′ में थी बादशाह को वो बहुत पसंद आयी थी।’ बादशाह ने कहा था अगर मौका मिलेगा तो मैं शहनाज़ के साथ जरूर काम करूँगा।’
शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कश्मीरी बाला के कपड़ों में अपनी बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। शहनाज़ ने अपने तस्वीर के साथ लिखा था कम ‘कमिंग सून’ अपने इस पोस्ट के जरिये उन्होंने आनेवाले प्रोजेक्ट का हिंट दिया था।
शहनाज कुछ दिन पहले ही कश्मीर आईं। उन्हें हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। फ्लाइट पकड़ने से पहले वह पपराजी से मिलीं और उनके साथ एयरपोर्ट पर केक भी काटा।