बिग बॉस 13 के बाद शहनाज़ गिल बहुत फेमस हो गयी थी। उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। फैन्स ने उन्हें ‘सिडनाज़’ टैग भी दिया है। बिग बॉस के बाद शहनाज़ की बहुत सारी वीडियो एल्बम भी रिलीज़ हुए। और यही नहीं शहनाज़ की पॉप्युलैरिटी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ दिन पहले ही यशराज मुखते ने शहनाज द्वारा ‘बिग बॉस 13’ में बोले गए डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता’ पर म्यूजिकल रैप बनाया था, जो खूब वायरल हुआ। उस पर फिल्म और टीवी से लेकर आम लोगों ने भी खूब वीडियो बनाए थे।

हाल ही में शहनाज़ ने ‘ओ बेटा जी’ गाने पर परफॉर्म किया। शहनाज़ का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहनाज़ ने इस गाने पर बहुत ही खूबसूरत डांस किया है और फैन्स को भी उनका यह अंदाज़ पसंद आ रहा है।

इस गाने में शहनाज़ के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन कमाल के है। फैन्स उनकी इस अदा पर फ़िदा हो रहे है। आपको बताते चले की यह गाना 1951 में आई फिल्म ‘अल्बेला’ का है, लेकिन हाल ही यह पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘लूडो’ में देखने को मिला। इसके बाद फैन्स इस गाने को लेकर क्रेजी हो गए। देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड और सर्च में आ गया था।

 

Previous articleअनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म,विराट ने लिखा स्पेशल नोट
Next articleजिया खान की डॉक्यूमेंट्री में सूरज पांचोली को देख भड़के लोग