Shehnaaz Gill Ne Chhoda Khana – Pina Gahare Sadme Se Gujar Rahi- ‘बिग बॉस 13’ के विनर और टीवी के पॉप्युलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद जंहा उनका परिवार और फैंस बेहद दुखी है। वंही सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) भी काफी सदमे में है। शहनाज़ बिलकुल यकीन नहीं कर पा रही है की सिद्धार्थ अब उनके साथ नहीं है। बता दे सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया था। इस खबर से पुरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका लगा है। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज को जिसने भी रोते हुए देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। उस दौरान वो दो बार बेहोश भी हो गई थीं।

shehnaaz

सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) को इस दुनिया को अलविदा कहे 4 दिन बीत चुके है। लेकिन शहनाज़ (Shehnaaz Gill) अब भी सिद्धार्थ की याद में रोए जा रही है। वह एकदम बेसुध सी हो गयी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज़ ना ठीक से खा रही है और ना ही सो पा रही है। शहनाज किसी से बात भी नहीं कर रहीं और एकदम बेसुध हो गई हैं। हमेशा हंसी मजाक करने वाली शहनाज का ये रूप देख लोग चौंक रहे हैं।

sidnaaz1

सिद्धार्थ के जाने के बाद कई टीवी सेलेब शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) से मिले थे। सभी ने यही कहा शहनाज़ की हालत बिलकुल ठीक नहीं है। सिद्धार्थ ( Sidharth Shukla) के दोस्त राहुल महाजन ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था की,’ शहनाज़ एकदम सुन्न पड़ गयी है जैसे की कोई तूफान आया हो और उसका सबकुछ उजाड़ दिया हो।’

साथ ही राहुल महाजन ने यह भी बताया था कि,” शहनाज गिल श्मशान आईं थीं इतनी जोर से चीखी मम्मी जी, मेरा बच्चा, मम्मी जी मेरा बच्चा। ये जानते हुए कि अब सिद्धार्थ जिंदा नहीं हैं वह उनके पैर सहला रही थीं। वह सदमे में हैं। उन्हें देखकर मैं कांप गया था। ”

बता दे की शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) हमेशा से ही सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इज़हार करती आयी है। लेकिन सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) हमेशा ही उन्हें अपना सबसे खास दोस्त बताते आये है। खबरें यह भी है की सिद्धार्थ और शहनाज़ दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे और दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी। लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है वो तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा।

Previous article‘बिग बॉस ओटीटी’ : शमिता शेट्टी ने राकेश के लिए किया अपने फीलिंग्स का इज़हार
Next articleEk Duje Ke Vaaste 2: शो से बाहर हुई लीड रोल निभाने वालीं कनिका कपूर, इस अभिनेत्री ने किया रिप्लेस