Shefali Jariwala : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को भला कौन जाता। जब शेफाली का गाना ‘कांटा लगा’ रिलीज़ हुआ था तो वह रातों रात फेमस हो गयी थी। लेकिन कुछ 1 या 2 गाने के बाद वो लेमलाइट से दूर हो गयी थी। दोबारा शेफाली तब चर्चा में आयी जब उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी।

इन दिनों शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपने पति पराग त्यागी के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही है। शेफाली अपनी हॉलिडे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती है जिसे उनके फेन्स भी काफी पसंद कर रहे है।

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो काफी हॉट नज़र आ रही है। इसमें वह ब्लैक कलर के स्विमसूट में काफी खूबसूरत नज़र आ रही है। तस्वीर पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है।

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने इसे ‘बेसिक इज बोरिंग’ का कैप्शन दिया है। इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहा है। कई यूजर्स ने इस पर फायर वाले इमोजी बनाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘कांटा लगा।’ इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर कहा जा सकता है की शेफाली मालदीव में काफी एन्जॉय कर रही है।