Diana Penty Home – डायना पेंटी (Diana Penty) ने बॉलीवुड में बेहद कम फिल्मे की है। बावजूद इसके इनकी फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है। डायना ने बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में डायना (Diana Penty) की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म (Cocktail) में डायना के साथ लीड रोल में दीपिका पदुकोने और सैफ अली खान भी थे। यह फिल्म हिट साबित हुई। साथ ही फिल्म के गाने को भी पसंद किया गया। फिल्म का गाना ‘तुम ही हो बंधू’ तो काफी हिट साबित हुआ।
डायना पेंटी (Diana Penty) को फिल्म ‘कॉकटेल'(Cocktail) के लिए ‘फिल्म फेयर अवार्ड’ के लिए डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था। डायना फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थी। उन्होंने अपने मॉडलिंग की शुरुआत साल 2005 से की थी। डायना पेंटी का फिल्मी करियर तो बहुत शानदार नहीं रहा लेकिन घर उन्होंने बहुत शानदार तरीके से सजा रखा है। देखिये उनके शानदार घर की कुछ तस्वीरें।
इस तस्वीर में आप देख सकते है की डायना अपने सोफे पर आराम फरमा रही है। अपने लिविंग रूम के दीवारों को उन्होंने ईंटों का टेक्चर दिया है। दीवार पर कई सारे फोटो फ्रेम्स लगे हैं।
डायना पेंटी (Diana Penty) नाईट सूट में काफी खूबसूरत लग रही है,साथ ही उनके हाथ में कॉफी मग है और उनके चेहरे पर क्यूट सी स्माइल भी है। डायना का लिविंग रूम उनका फेवरेट प्लेस है जंहा वो अपना ज्यादातर टाइम बिताती है।
डायना पेंटी क्रिश्चन-पारसी फैमेली से हैं और उन्होंने मुंबई के जेवियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है।
आपको बता दें जब डायना 6 साल की थी तब से ही मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था। डायना ने अपना पहला फोटोशूट 6 साल की उम्र में करवाया था।