Last updated on March 8th, 2022 at 08:31 am
Shanaya Kapoor debut: करण जौहरएक बार फिर से इतिहास दोहराने जा रहे हैं। जैसे उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था, वैसे ही वो अब वो शनाया कपूर, गुरफतेह सिंह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी को लॉन्च कर रहे हैं। इनकी नई फिल्म बेधड़क का पोस्टर भी आ गया है। इसमें लक्ष्य के कैरेक्टर का नाम करण, शनाया का निम्रत और गुरफतेह का अंगद नाम होगा। फिल्म शंशाक खेतान डायरेक्टर करेंगे जिन्होंने हंप्टी शर्मा की दुह्लनिया और धड़क जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।
शनाया कपूर पहली बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। गुरफतेह पिछले साल ही साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म गिल्टी मे नजर आए थे। वहीं लक्ष्य बेधड़क के अलावा आपको धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे। ‘बेधड़क’ की बात की जाए तो फिल्म की कहानी सामने नहीं आई है लेकिन पोस्टर देखकर ही आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद आ जाएगी। इनका लुक स्टूडेंट्स का ही लग रहा है। दो हीरो और एक हीरोइन फिर से नजर आ रहे हैं तो फिल्म में लव ट्राइएंगल भी आपको आराम से नजर आ सकता है।
करण कपूर इनसे पहले ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को भी लॉन्च कर चुके हैं। ये सारे ही स्टार्स आज की तारीख में आगे बढ़ चुके हैं। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद भी इन्होंने और भी फिल्मों में काम किया है। अब करण जौहर के नए टैलेंट्स से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार लॉन्च होने के बाद अपनी दमदार एक्टिंग से अपना आगे का सफर तय करेंगे।