Shehnaaz Gill talks about Siddhart Shukla: शहनाज़ गिल की लोकप्रियता दिन-बार-दिन बढ़ती जा रही है। पहली बार लोगो ने उन्हें बिग बॉस 13 में देखा था। शहनाज़ और सिद्धार्त शुक्ल की जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया। हालही में शहनाज़ गिल को शिल्पा शेट्टी के चैट शो में सिद्धार्त शुक्ल के बारे में बात करते हुए देखा गया। हालही में शो के प्रोमोज सामने आये है। एक प्रोमो में शहनाज़ गिल को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए देखा गया और उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम को मेंशन किया। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ मुझे हेमशा हंसते हुए देखना चाहता था।’ प्रोमो में शहनाज के अलावा शमिता शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, मसाबा गुप्ता, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस भी मौजूद थीं।

sidharth-shukla-shehnaaz-gill

शहनाज गिल ने अपने दिवंगत दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्त शुक्ला को सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस सीजन 15 के फिनाले में श्रद्धांजलि दी थी। सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 का टाइटल अपने नाम किया था। इस शो को करने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ को कई इवेंट्स में साथ देखा गया। दोनों ने बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद कई म्यूजिक वीडियोज एक साथ किए। बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला का 41 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था।

शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘होंसला रख’ में देखा गया था। इस फिल्म में शहनाज गिल दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन फैंस ने काफी पसंद किया था।

Previous articleचारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में फिर आयी दरार ???
Next articleसंजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ के लिए मुंबई में 1.75 करोड़ का सेट तैयार किया