Shahrukh Khan Ne Shuru Ki Film ‘Pathan’ Ki Shooting – कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ते ही अब सारे सेलिब्रिटी अपने – अपने काम पर लौट रहे है। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन के बाद अब शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan) की शूटिंग के लिए पहुंच गए है। शुक्रवार को उनकी चमचमाती लग्जरी कार मुंबई में यशराज स्टूडियो के बाहर नजर आई।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कार की तस्वीर वायरल हो रहा है। सुपरस्टार की कार फिल्म पठान के सेट पर खड़ी देखी गई है। जिसके बाद सभी यही अंदाजा लगा रहे है कि उन्होंने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है की, लॉकडाउन के बाद अब फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग फिर शुरू हो रही है। जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अगले कुछ दिनों में सेट पर वापसी करने वाले हैं। इससे पहले कि टीम बड़े एक्शन और स्केल सीक्वेंस की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल जगहों पर जाए , यहां फिल्म का एक बड़ा हिस्सा इस शेड्यूल में शूट किया जाएगा।
View this post on Instagram
फिल्म ‘पठान’ (Pathan’) में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के अलावा दीपिका पादुकोणे भी नज़र आएँगी। साथ ही जॉन अब्राहम इस फिल्म में विलन की भूमिका में नज़र आएंगे। शाहरुख़ की फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के रूप में कैमियो रोल में नजर आएंगे।
खबरे है कि फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग अभी लगातार 10 दिनों तक चलेगी। यह पूरी तरह से मुंबई के स्टूडियो में होगी। इंस्टाग्राम पर यशराज स्टूडियो के बाहर से दो तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें एक चमचमाती लग्जरी लैम्बोर्गिनी कार दिख रही है। बताया जाता है कि यह कार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की ही है। शूटिंग शुरू करने से पहले मेकर्स ने सभी क्रू और स्टाफ के साथ ऐक्टर्स को भी कोविड वैक्सीन लगाए जाने की पुष्टि कर ली है।