Shahrukh Khan Ne Cancel Ki Ajay Devgan Ke saath shooting – बॉलीवुड के किंग खान यानि के शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) इन दिनों काफी मुश्किल वक़्त से गुजर रहे है। हाल ही में मुंबई में के एक शिप पर NCB ने रेड मारा जंहा से शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया गया है। आठ लोगों के साथ आर्यन को भी गिरफ्तार किया गया है उनलोगो पर ड्रग्स कंज्यूम करने का आरोप है। इन सब कारणों के वजह से शाहरुख़ काफी टेंशन में चल रहे है जिसका असर उनके प्रोजेक्ट पर भी पड़ रहा है। हाल ही में शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग को टाल दिया जो की विदेश में होनी थी।

अब खबरें आ रही है की शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने एन मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ अपनी शूटिंग कैंसल कर दी। कहा जा रहा है की शूटिंग की सब तैयारियां हो चुकी थी बस शाहरुख़ का इंतज़ार था मगर वो नहीं आये। सूत्र ने बताया, ‘शाहरुख खान के लिए सेट पर करीब 20 से 25 बाउंसर्स लगाए गए थे और उनकी वैनिटी वैन भी सुबह से स्‍टूडियो के पास खड़ी थी लेकिन दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच शाहरुख़ ने शूट कैंसल कर दिया।’

अजय देवगन ( Ajay Devgan) सेट पर जल्दी पहुंच गए थे और उन्होंने अपना शेडुल भी पूरा कर लिया। दरसल शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन को एक साथ फ्रेम शेयर करना था। पर शाहरुख़ अभी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट करने के हालत में नहीं है। माना जा रहा है कि इसकी वजह मुश्‍किल दौर है जिससे वह अभी अपनी पर्सनल लाइफ में गुजर रहे हैं।

Previous articleRaai Laxmi – Height, Weight, Age, Net Worth, Boyfriend, Wiki
Next articleEiza González – Height, Weight, Age, Net Worth, Boyfriend, Wiki