Shabana Azmi tested positive for Covid: शबाना अजमी (Shabana Azmi) को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक्ट्रेस इस समय घर में ही अपना इलाज करवा रही हैं। शबाना अजमी के फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। शबाना अजमी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वो इस समय होम क्वारंटाइन हैं।

Shabana-Azmi

71 वर्षीय अदाकारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कोविड-19 की रिपोर्ट साझा की। उन्होंने उन लोगों से भी अपना टेस्ट कराने का आग्रह किया जो अदाकारा के संपर्क में आए थे। शबाना अजमी ने कैप्शन में लिखा, ‘आज कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। घर पर खुद को अलग कर लिया है और उन सभी से अनुरोध किया है जो मेरे निकट संपर्क में थे, कृपया परीक्षण करवाएं।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना अजमी इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का हिस्सा हैं। इस फिल्म में शबाना के साथ लीड रोल में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगी। वह स्टीवन स्पीलबर्ग के एंबलिन टेलीविजन और 343 इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में शोटाइम द्वारा सह-निर्मित आगामी सीरीज ‘हेलो’ में भी दिखाई देंगी। लोकप्रिय एक्सबॉक्स वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर आधारित यह शो 24 मार्च को स्ट्रीमर पर आएगा

Previous articleहिंदुस्तानी भाऊ पर लगे आरोप स्टूडेंट्स को उकसाने के, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleकपिल शर्मा ने शेयर कि अपने बेटे के जन्मदिन पर उसकी पहली तस्वीर