टीवी की नागिन सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) का नाम भी अब उन हसीनाओं में शामिल हो चुका है जो कि शादी कर चुकी हैं। बीते दिन ही सायंतनी घोष ने अपने बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। सायंतनी घोष ने बड़ी ही सादगी के साथ शादी की है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको सायंतनी घोष की शादी की कुछ तस्वीरें दिखने वाले है।

sayntani-ghosh-anugrah

wedding pics

शादी की रस्मों से फ्री होते ही सायंतनी घोष ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी हैं। इन तस्वीरों में सायंतनी घोष अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सायंतनी घोष की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि सायंतनी घोष ने शादी कर ली है। सायंतनी घोष ने अपने होमटाउन कोलकाता में जाकर शादी की है। सायंतनी घोष की शादी में परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। सायंतनी घोष ने बड़ी ही सादगी के साथ सात फेरे लिए हैं।