Last updated on November 8th, 2020 at 04:45 pm
Rupal Patel aka Kokilaben says she is Quitting Saath Nibhana Saathiya 2 : टीवी सीरियल “साथ निभाना साथिया” के पहले सीजन की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। इस सीरियल के किरदारों को दर्शको का खूब प्यार मिला खासकर कोकिला बेन के किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया। हल ही में “रसोड़े में कौन था” का मैश अप भी खूब वाइरल हुआ।
टीवी पर ‘साथिया निभाना साथिया 2’ ने प्रीमियर वीक में ही धमाल मचा दिया। पहले हफ्ते में ही यह शो टीआरपी की रेस में सीधे नंबर-2 तक पहुंचा। लेकिन अब खबर आ रही है की “कोकिलाबेन” का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल यह सीरियल छोड़ रही है। रुपल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि शो में उनका सफर अब खत्म होने वाला है और यह बात पहले से तय थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपल पटेल ने कहा “दर्शको के प्यार और सम्मान को देखते हुए सिर्फ 1 महीने के लिए ही मै इस सीरियल का हिस्सा बनी। सबकुछ पहले से ही तय था की मै सिर्फ कुछ एपिसोड के लिए ही आउंगी अब जबकि मेरा किरदार यंहा ख़त्म होने जा रहा है तो मेरे भी जाने का वक़्त आ गया है। हालांकि, अब वह आगे कभी एक महीने के लिए रोल करना पसंद नहीं करेंगी।
Also read – दिपिका पादुकोणे अपनी अगली फिल्म के लिए लेंगी इतनी भारी फीस
Rupal Patel – जल्द लौटूंगी नए किरदार के साथ
रुपल कहती हैं, ‘मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट हूं। मुझे ऐक्टिंग में 20 साल का अनुभव है। छोटे रोल करने की मुझे जरूरत नहीं है। लेकिन मै सिर्फ दर्शको के प्यार की वजह से “साथ निभाना साथिया 2” का हिस्सा बनी। “कोकिलाबेन” का किरदार हमेशा मेरे लिए खास रहेगा। जब दूसरे सीजन की बात हुई तब लोगो को लगा मै भी दुबारा लौटूंगी और मै दर्शको को मायूस नहीं करना चाहती थी। कोकिला की यात्रा भले ही समाप्त हो गई है, लेकिन रुपल का सफर अभी जारी है। मैं नए अवतार और नए दमदार किरदार के साथ जल्द ही लौटूंगी।’