Site icon Wiki Bio

संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ के लिए मुंबई में 1.75 करोड़ का सेट तैयार किया

sanjay leela bhansali

Sanjay Leela Bhansali’s Heeramandi update: संजय लीला भंसाली, जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफ़लता का जश्न मना रहे हैं, जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित वेब सीरिज हीरामंडी के साथ डिजीटल वर्ल्ड में भी एंट्री लेने जा रहे हैं। हीरामंडी नेटफ़्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ऑफ़िशियल साइन की जा चुकी हैं और जल्द ही नए स्टार्स भी हीरामंडी में शामिल होंगे। और अब भंसाली की हीरामंडी को लेकर खबर आ रही है कि इसकी शूटिंग इस महीने के अंत से मुंबई की फ़िल्म सिटी में शुरू होने जा रही है।

 

हीरामंडी एक कॉस्ट्यूम ड्रामा वेब सीरिज है जो वेश्याओं की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी नियति आपस में जुड़ी हुई है। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि यह मात्र वेब सीरिज नहीं है बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली भंसाली की मैग्नम ओपस होगी। भंसाली की हीरामंडी के लिए फ़िल्मसिटी में एक ग्रैंड सेट तैयार किया गया हौ जिसकी कीमत तकरीबन 1.75 करोड़ रु है। इसमें 1945 के दौर के लाहौर को दर्शाया जाएगा।

संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरिज हीरामंडी जो कि डांस बेस्ड है इसलिए इसमें बहुत अधिक संख्या में डांस देखने को मिलता, लेकिन अब इसमें से डांस के ऑरिजनल सॉर्स को हटाना होगा। भंसाली हीरामंडी के लिए पंडित बिरजू महाराज के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार थे। लेकिन पंडित बिरजू महाराज के आकस्मिक निधन से हीरामंडी में डांस की कोरियोग्राफर के लिए किसी और को चुनना होगा।

सूत्रों की मानें तो, भंसाली इस बात से परेशान हैं कि पंडित बिरजू महाराज के निधन के बाद अब हीरामंडी में डांस को कॉरियोग्राफ कौन करेगा। “पंडित जी के जाने के बाद, भंसाली की दूसरी कॉरियोग्राफ़र पसंद सरोज खान होती। लेकिन, वह भी नहीं रही।”

Exit mobile version