Last updated on April 27th, 2021 at 07:24 am

Shravan Rathod – कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रही हैं। ज्यादातर लोग इसमे अपनी जान लगा रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड 90 के दशक की चर्चित संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण फेम श्रवण राठौड़(Shravan Rathod) का कोरोना वायरस के निधन हो गया। बीते दिनों खबर आई थी कि उन्हें एस एल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा थे। श्रवण को 2 दिन पहले ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। श्रवण के निधन की पुष्टि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर की है।

एक रिपोर्ट के अनुसार श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उन्हें पहले से भी कोई अन्य बीमारी भी थी जिसकी वजह से उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी। आपको बता दे श्रवण की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित है। इस वक़्त वह हॉस्पिटल में भर्ती है।

Aur Padhiye – अजय देवगन की Rudra- The Edge Of Darkness का फर्स्‍ट लुक रिलीज

श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रवण मुंबई के माहिम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां गुरुवार 22 अप्रैल की रात 9.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

आपको बता दें 90 के दशक में संगीतकार के तौर पर नदीम-श्रवण की बॉलीवुड में खूब तूती बोलती थी। लेकिन 1997 में गुलशन कुमार की हत्या के केस में नाम आने के बाद नदीम लंदन भाग गए थे।

Previous articleअजय देवगन की Rudra- The Edge Of Darkness का फर्स्‍ट लुक रिलीज
Next articleकोरोना काल में क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुए KAREENA KAPOOR और SAIF ALI KHAN