Vicky Kaushal : विकी कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। बहुत ही कम समय में विकी ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। पिछले काफी समय से विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की चर्चा हो रही है। विकी इस फिल्म में ‘सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) का रोल निभा रहे है।
3 अप्रैल को ( Sam Manekshaw) का जन्मदिन है,और इसी मौके पर फिल्म की डायरेक्टर ‘मेघना गुलजार’ ने इस फिल्म की घोषणा की है। दरअसल सैम मानेकशॉ(Sam Manekshaw) की आज जयंती है, जिनके जीवन पर आधारित बन रही बायोपिक का नाम ‘सैम बहादुर’ रखा गया है। इस फिल्म के टाइटल को एक्टर विकी ने एक शॉर्ट वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के बेकग्राउंड से अमिताभ बच्चन की आवाज में बेहतरीन लब्ज़ सामने आए हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि 1971 की जंग जीतने के बाद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ(Sam Manekshaw) को इसी नाम से पुकारा जाने लगा था। सैम मानेकशॉ ने अपने 40 साल के मिलिटरी करियर में 5 लड़ाइयों में भाग लिया था। वह इंडियन आर्मी के पहले अधिकारी थे जिनका प्रमोशन फील्ड मार्शल की पोस्ट पर हुआ था।
विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने कहा,’उन्होंने हमेशा अपने माता पिता से बहादुरों की कहानियां सुनी है।’ जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो हैरान रह गए। विकी ने कहा कि सैम एक हीरो और देशभक्त थे जिन्हें आज भी उतने ही प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाता है। उनका किरदार पर्दे पर निभाकर विकी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले विकी कौशल (Vicky Kaushal) का फिल्म से पहला लुक रिलीज़ किया गया था, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था। आपको बता दे इस फिल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही है। मेघना कहती है की उन्हें बहुत गर्व है की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ(Sam Manekshaw) की कहानी लोगों के सामने रखने का मौका मिल रहा है।