Salman Khan To Donate Radhe’s Earnings for covid-19 Relief and Buying Oxygen Cylinders and ventilators – बॉलीवुड के भाई यानि सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (RADHE: Your Most Wanted Bhai) का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म ‘राधे’ गुरुवार 13 मई को एकसाथ थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स दोनों पर एकसाथ रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्‍साइटेड है।

सलमान खान और फिल्म के मेकर्स ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा एलान किया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सलमान खान फिल्म्स ने घोषणा की है कि वह फिल्म ‘राधे’ से होने वाली कमाई देशभर में कोविड-19 राहत कार्य के लिए डोनेट करेंगे।

सलमान खान(Salman Khan) फिल्म्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इस नेक काम के लिए ‘गिव इंडिया’ के साथ पार्टनरश‍िप की है। इसके तहत फिल्‍म के रेवेन्‍यू से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर ,दवाइयां और वेंटिलेटर्स की भी मदद की जाएगी। दोनों ही कंपनियों ने यह भी कहा कि इस कमाई से वह उन दिहाड़ी मजदूरों की भी आर्थ‍िक मदद करेंगे, जिनका काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ है।

सलमान खान (Salman Khan) फिल्म्स के spokesman ने अपना बयान जारी करते हुए कहा,’हम इस खास मिशन का हिस्सा बनने से काफी खुश है। इस महामारी के खिलाफ हम अपना योगदान देना चाहते है। पिछले साल से ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व संकट ने हमारे देश और दुनिया को प्रभावित किया है।’

प्रभुदेवा के डायरेक्‍शन में बनी ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और गोविंद नामदेव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्‍म को 13 मई से घर बैठे जीप्‍लेक्‍स, एयरटेल टीवी, डीटूएच और टाटा स्‍काई पर भी ‘पे पर व्‍यू’ फॉर्मेट में देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज़ हो चुके है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का गाना ‘सीटी मार’ बॉकब्लस्टर साबित हो रहा है।