Radhe Movie Update:सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। कोरोना महामारी के कारण उनकी एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी थी। सिनेमाघर भी काफी समय से सुनसान पड़ा है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘राधे’ (Radhe) की रिलीज़ डेट शेयर की है। जो की उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) ने ‘राधे’ फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है और साथ ही ट्वीट कर अपनी इस अपकमिंग मूवी की रिलीज़ डेट भी बताई है।
सलमान खान (Salman Khan) ने अलग अंदाज़ में ट्वीट किया है। इस फिल्म (Radhe) को ‘प्रभुदेवा’ ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक्शन से भरी हुयी है। सलमान खान (Salman Khan) ने ट्वीट करते हुए कहा,’ ‘ईद का कमिटमेंट था ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…।’
Eid ka commitment tha, Eid par hi aayenge kyun ki ek baar jo maine…….#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/mvBxUJPSFp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2021
सलमान खान (Salman Khan) के इस पोस्टर पर रिलीज़ डेट 13 मई मेंशन की गयी है। इस फिल्म को रिलीज़ होने में 2 महीने का वक़्त बचा है। बता दें कि सलमान की यह फिल्म जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएगी। सलमान खान की ‘राधे’ जहां 13 मई को रिलीज हो रही है वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ 14 मई को रिलीज होनेवाली है। इस तरह इस महीने एक ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है।