Salman Khan Apologizes To Theatre Owner – बॉलीवुड के दबंग यानि की सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार 13 मई को थेटर और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर एकसाथ रिलीज़ होने जा रही है। सलमान ने अपने फैंस से इस ईद पर फिल्म रिलीज़ का वादा किया था जो की वह पूरा भी कर रहे है। लेकिन डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और थ‍िएटर मालिकों से चाहकर भी सलमान अपना कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसकी वजह से सभी थेटर बंद है। ऐसे हालातों में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ नहीं हो पायेगी। इस बात का सलमान को अफसोस भी है इसलिए उन्होंने थेटर मालिकों से माफी मांगी है। सलमान ने कहा है कि वह सिनेमाघर के मालिकों से इसलिए माफी मांगना चाहते हैं कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘राधे’ की कमाई जीरो रहने वाली है।

सोमवार शाम को सलमान खान ने वीडियो कॉल पर मीडिया से बात की। सलमान खान (Salman Khan) ने कहा वह इस बात से निराश है की उनके फैंस फिल्म ‘राधे’ को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हालात बेहतर होने पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। सलमान ने आगे कहा वह थेटर मालिकों से माफ़ी मांगना चाहते है जो उम्‍मीद कर रहे थे कि ‘राधे’ को थ‍िएटर्स में रिलीज कर वह कुछ मुनाफा कमा लेंगे। हमने तब तक इंतजार किया, जब तक हम कर सकते थे। हमें उम्‍मीद थी महामारी खत्‍म हो जाएगी और हम देशभर के थेटर में भी फिल्‍म रिलीज कर पाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हमें नहीं पता कि चीजें कब नॉर्मल होंगी।

सलमान कहते हैं, ‘मुझे पता है कि लोग थोड़े निराश हैं कि उन्‍हें बड़े पर्दे पर ‘राधे’ देखने का मौका नहीं मिल रहा है। कुछ फैन्‍स ने तो ऑडिटोरियम बुक किया और वह पूरी फैमिली के साथ फिल्‍म देखने का प्‍लान बना रहे हैं। लेकिन मैं ऐसी चीजों को प्रोत्‍साहन नहीं दूंगा, मैं नहीं चाहता कि लोग कहें कि सलमान खान की पिक्‍चर देखने गए और कोरोना हो गया।’