Last updated on March 8th, 2022 at 08:31 am

Salman’s Tiger 3 release date: कुछ समय पहले YRF के मेकर्स ने शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान‘ के रिलीज़ डेट का एलान किया था। आज फिर मेकर्स ने एक और फिल्म की अनाउंसमेंट की है। जी हाँ, हम सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ३’ की बात कर रहे है। YRF ने आज सुबह ही अनाउंसमेंट टीज़र अपने सोशल अकाउंट पर रिलीज़ किया है, कटरीना कैफ एक्शन करते नज़र आती है।

सलमान ने फिल्म का टीज़र इंस्टाफराम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सब अपना-अपना ख्याल रखें..टाइगर 3 ईद 2023 पर आ रही है। सभी को वहां मौजूद रहना है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। टाइगर 3 21 अप्रैल 2023 के दिन आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ फिल्म के टीजर में कटरीना कैफ धांसू ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान खान एक बार फिर अपने टाइगर लुक में दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। ये फिल्म आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्मस के तहत बनाई जा रही है। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ‘टाइगर 3’ शाहरुख खान की ‘पठान’ से पहले आएगी। हालांकि इस टीजर से अभिनेता ने अपनी बात को सच कर दिया है। फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा मेकर्स ने बीते दिन सलमान खान की एक और फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की रिलीज डेट भी जारी की है। ये फिल्म इसी साल सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर के 3 दिन बार सिनेमाघरों में रिलीज होगी।