Last updated on March 8th, 2022 at 08:31 am

Saif Ali Khan’s new look: सैफ अली खान और ऋतिक रोशनपहली बारविक्रम वेधानाम की फिल्म में साथ नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म से ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था, जिसमें वो काफी जबरदस्त लग रहे थे। उन्होंने नीले रंग की प्रिंटेड शर्ट पहनी थी, काला चश्मा लगाया था और उनके चेहरे और शरीर पर खून नजर आ रहा था। अब इसी फिल्म से सैफ अली खान का भी नया लुक सामने आया है। सैफ इस लुक में काफी धाकड़ दिख रहे हैं। काले चश्म के साथ सफेद रंग की टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई है।

a-colleague-i-have-admired-for-years-hrithik-roshan-shares-first-look-of-saif-ali-khan-from-vikram-vedha-dedicates-special-message-3

ऋतिक रोशन जहां इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। विक्रम वेधा साउथ की तमिल भाषा की ऑरिजनल फिल्म है। इसी नाम से अब इसका हिंदी रीमेक भी बनाया जा रहा है। ऑरिजनल फिल्म में विजय सेतु और आर माधवन थे। सैफ हिंदी रीमेक में माधवन का रोल कर रहे हैं जबकि ऋतिक फिल्म में विजय का गैंगस्टर वाला किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है। ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

Previous articleपार्थ समथाम जल्द ही बॉलीवुड में रखेंगे कदम, संजय दत्त की फिल्म में आएंगे नज़र
Next articleफरहान और शिबानी के वेडिंग पार्टी में पहुंची मलाइका अरोरा, उसेर्स ने किया ट्रोल