Last updated on March 8th, 2022 at 08:35 am

Kareena Kapoor Pure Parivar Sang Maldives Me Mana Rahi Hai Vacation – बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। सैफ इस वक़्त पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor ) और बच्चों तैमूर और जेह के साथ मॉलदीव में छुट्टियां मना रहे है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सैफ और करीना को अपने छोटे बेटे का जंहागीर नाम रखने पर काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन अब इन सबसे दूर सैफ और करीना अपने बच्चों के साथ एक खूबसूरत हॉलिडे एन्जॉय कर रहे है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। करीना कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिये सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही अपने मालदीव वेकेशन की झलक भी दिखाई है।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पति सैफ (Saif Ali Khan) को बर्थडे विश करते हुए लिखा है “मेरी जिंदगी के प्यार आपको जन्मदिन मुबारक हो, अनंतकाल तक और उससे भी आगे तक आपका साथ मैं बस यही चाहती हूं”। इसके साथ ही करीना ने अपने मालदीव वेकेशन की दो खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली तस्वीर में व्हाइट कुर्जा-पजामा पहने सैफ करीना के साथ हैप्पी पोज़ दे रहे हैं। बगल में तैमूर मस्ती करते दिख रहे हैं। साथ ही नन्हे जेह भी मस्ती कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ-करीना पूल में हैं। दोनों बैक पोज़ दिया है।

इसके साथ ही सैफ की बेटी सारा अली खान ने भी अपने पापा को जन्मदिन की बधाई दी है। तस्‍वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्‍शन दिया, ‘हैपी बर्थडे अब्‍बा। मेरा सुपरहीरो बनने के लिए थैंक्‍यू, मेरे स्‍मार्ट फ्रेंड, सबसे अच्‍छे बातूनी, सबसे कूल ट्रैवल दोस्‍त और सबसे बड़े सपॉर्ट सिस्‍टम। लव यू।’ इसके साथ सारा ने दिल वाले कई इमोजी बनाए। पहली पिक्‍चर में सारा अपने पिता सैफ, करीना कपूर (Kareena Kapoor )और जेह के साथ दिख रही हैं। सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में सैफ और सारा गुब्‍बारे और केक के साथ नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Previous articleकरीना कपूर अपने दूसरे बेटे जंहागीर के साथ नज़र आयी
Next articleकरीना कपूर ने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ फीस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी