OTT Par Release Hogi Saif, Jacqueline, Yami Aur Arjun Ki Film ‘Bhoot Police’ – इस साल भी फिल्म इंन्डस्ट्री को काफी घाटा सहना पड़ रहा है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण एक भी फिल्म थेटर में रिलीज़ नहीं हो पायी थी। मेकर्स ने 2021 से काफी उम्मीदें लगायी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर मेकर्स अपनी फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर रहे है।
अब खबरें आ रही है की कोरोना के कारण सैफ अली खान (Saif Ali Khan), यामी गौतम (Yami Gautam), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) स्टारर ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
आपको बता दे की फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) की शूटिंग नवंबर 2020 में शुरू हुई थी और जनवरी में इसकी शूटिंग पूरी कर ली गयी। यह फिल्म पहले सितंबर 10 को थेटर में रिलीज़ होनी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
अब फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। और खुलासा किया है कि ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police)का प्रीमियर जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार पर करेंगे जिसकी बातचीत चल रही है।