रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अलिअ भट्ट (Alia Bhatt) भोत जल्द फिर साथ फिल्म में नज़र आने वाले है। यह फिल्म के डिरेक्टर करण जोहर (Karan Johar) है। हाल ही में करण जोहर ने फिल्म की रिलीज़ डेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पैर अन्नोउंस की है। इस फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है। यह फिल्म 10 फ़ेवरी 2023 में रिलीज़ हो रही है। करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है। करण जौहर ने लिखा- 7 सालों के बाद, मुझे यहां आकर, यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म #RockyAurRaniKiPremKahani पारिवारिक मूल्यों पर आधारित प्रेम कहानी होगी। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है।

rocky-aur-rani-ki-prem-ka

बतौर निर्देशक करण जौहर ने बीते कुछ साल में नेटफ्लिक्स की फिल्मावलियों ‘लस्ट स्टोरीज’ और  ‘घोस्ट स्टोरीज’ की एक एक कहानी निर्देशित की है। लेकिन फीचर फिल्म आखिरी बार उन्होंने 2016 में निर्देशित की थी, फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’।

Previous articleअजय देवगन की नयी फिल्म का पोस्टर आया सामने, अप्रैल 2022 में होगी रिलीज़
Next articleAnupamaa में यह एक्ट्रेस की होने वाली है एंट्री, जानिए पूरी बात