रितेश देशमुख और जिनेलिया आज यानि 3 फरवरी को अपनी 9 th वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे है। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। जिनेलिया और रितेश ने मराठी और क्रिश्चन दोनों रीती रिवाज़ से शादी की थी। दोनों पहली बार एक फिल्म के सेट पर मिले थे। तभी से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई। दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी कहा जाता है।

रितेश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अपनी पत्नी जिनेलिया के साथ नज़र आ रहे है। इस तस्वीर में रितेश ने जिनेलिया के कंधे पर सर रखा हुआ है। और जिनेलिया को एनिवर्सरी विश करते हुए लिखा है, ‘यह हमेशा के लिए मेरे आराम करने की जगह है, मैं यहां रहूंगा, इसी घर की चाहत थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

जिनेलिया ने भी एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और साथ ही रितेश को एनिवर्सरी विश किया है। इस वीडियो में जिनेलिया रितेश को किस करते और उनके कण काटते नज़र आ रही है। इस वीडियो में दोनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

फैन्स को ये विडिओ खूब पसंद आ रहा है। साथ इस विडिओ पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे है। शादी के 9 साल पर रितेश ने कहा, ‘यह बेहतरीन सफर रहा है। रिलेशनशिप या शादी में होना जो कि इतनी अच्‍छी हो, ऊपरवाले की कृपा है। हम एक-दूसरे को 19 वर्षों से जानते हैं।’

Previous articleप्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर लगी आग।
Next articleकरीना कपूर ने प्रेगनन्सी के ९वें महीने में शेयर की वीडियो