Rhea Chakraborty Ne ’50 Most Desirable Women’ Ki List Me Kiya Top – टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन (Most Desirable Women) की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिनमे 40 से कम उम्र की अलग – अलग फिल्ड की महिलाएं शामिल है। उसमे उनलोगों पर फोकस किया गया है जिन्होंने एक साल सबसे ज्यादा दिल जीता है। रैंकिंग ऑनलाइन पोल में पड़े वोट और इंटरनल जूरी के आधार पर है।
पिछले साल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी चर्चा का विषय बनी। हालांकि उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा की वह किन वजहों से सुर्ख़ियों में बनी रहेंगी। सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के कारण वह लोगों के निशाने पर आ गई। इसी कारण वह पुरे साल चर्चा में रही। ’50 Most Desirable Women’ की लिस्ट में रिया टॉप पर रही।
रिया(Rhea Chakraborty) के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर Adline Castelino (मिस यूनिवर्स 2020 में थर्ड रनर-अप) हैं। वहीं, दिशा पाटनी तीसरी पोजिशन पर हैं। चौथे नंबर पर कियारा आडवाणी, पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं। कटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिस, अनुप्रिया गोयनका, रूही सिंह, आवृति चौधरी क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर हैं।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से पूरे साल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुर्खियों में छाई रहीं । जिसके चलते 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 की लिस्ट में रिया का नाम टॉप पर है। वहीं 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन 2020 की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत ने टॉप किया है ।